Tuesday, September 11, 2018

आलू- रोग एवं कीट प्रबंधन


प्रमुख कीट:-
(1) एफिडस एंव जेसिड्स - डाईमेथोएट 30 ई.सी. या मिथाइलडेमेटान 25 ई.सी. 1.2 ली. / हे. की दर से छिड़काव करें।
(2) कटवार्म - कार्वोरिल 50 डब्लू. पी. 2 कि.ग्रा. / हे. या क्लोरपायरीफास 2.5 ली./हे. या फोरेट 10 किग्रा./हे. की दर से उपयोग करें।

प्रमुख रोगः-
अगेती झुलसा रोग:-
 (1) रोग रोधी किस्में कुफरी नवीन कुफरी सिंदूरी एंव कुफरी जीवन लगायें।
(2) डाईथेन एम 45 या मेंकोजेब 2.5 ग्राम प्रति हे. की दर से 2-3 बार छिड़काव करें।

पछेती झुलसा रोग:-
(1) रोग सहनषील जांतिया- जैसे कुफरी नवताल, कुफरी सतलज, कुफरी जवाहर लगायें।
(2) डाइथेन एम-45 या मेंकोजेब का 2.5 ग्राम/लीटर की दर से 2-3 बार छिड़काव करें।

Previous Post
Next Post