Tuesday, September 11, 2018

मक्का- बुवाई / रोपाई



बोने का समय एवं तरीका  : -

मक्का की बौनी मध्य जून से मध्य जुलाई तक की जाती है। वर्षा आधारित मक्का की बोनी वर्षा आरंभ होने पर करनी चाहिये। सिंचित मक्का की बोनी 10 से 20 दिन पूर्व कर देनी चाहिए ( 15 जून से 1 जुलाई के मध्य)। इससे पैदावार मे वृदि होती है। बुवाई मे पौध किस्म के हिसाब से  कतार से कतार की दूरी 60-75 से.मी और पौध से पौध की दूरी 20-25 से.मी. होनी चाहिये तथा बीज 3 से 5 से.मी. की गहराई पर बोना चाहिये।


बीजदर :-

बीजदर पौध किस्म एवं 1000 दानो के वजन के मान से तय की जाती है। सामान्यतः संकुल मक्का मे बीजदर 20 किग्रा, संकर मक्का मे 10 से 12 किलो , बेबीकाॅर्न 25-30 किग्रा, पाॅपकार्न 8-10 किग्रा , स्वीटकाॅर्न मे 5 से 7 किग्रा तथा चारे हेतू 50 से 60 किग्रा प्रति हैक्टयर प्रति हैक्टयर रखी जाती है।

Previous Post
Next Post