Monday, September 10, 2018

भिण्डी- कटाई / संग्रहण

कटाई व उपज-

भिन्डी की फली तुडाई हेतु सी. आई. ए. ई., भोपाल द्धारा विकसीत ओकरा पाॅड पिकर
यन्त्र का प्रयोग करें। किस्म की गुणता के अनुसार 45-60 दिनो  मे फलाे की तडुाई प्रारंभ की जाती है एव से 5 दिनां के अंतराल पर नियमित तुडाई की जानी चाहिए। गी्र ष्मकालीन भिंडी फसल में उत्पादन 60-70 क्विंटल प्रति हेक्टर तक होता है। भिंडी की तुडाई हर तीसरे या चैथे दिन आवश्यक हाे जाती है तोड़ने में थोड़ा भी अधिक समय हाे जाने पर फल कडा हो जाता है। फल को फूल खिलने के 5-7 दिन के भीतर अवश्य तोड़ लेना चाहिए। 
Previous Post
Next Post