Tuesday, September 11, 2018

मुंगफली- सिंचाई प्रबंधन


सिंचाई प्रबन्धन-

साधारणतया मूंगफली खरीफ मे वर्षा पर निर्भर करती है। अतः सिंचाई की कोई विशेष आवश्यकता नही होती है। मुंगफली की फसल मे 4 वृद्वि अवस्थाॅए क्रमशः प्रारंभिक वारस्पतिक वृद्वि अवस्था, फूल बनना, पेंगिग व फली बनने की अवस्था सिंचाई के प्रति अति संवेदनशील है। खेत मे आवश्यकता से अधिक जल को तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए, अन्यथा वृद्वि व उपज पर विपरीत प्रभाव पडता है।

Previous Post
Next Post