Tuesday, September 11, 2018

गेहू- बीज उपचार


बीज उपचार-
बीज एवं मृदाजनित यथा अनावृत कण्डवा एवं पात कण्डवा रोगों से बचाव हेतु वीटाटेक्स अथवा कार्बेण्डाजिम या मैकोजब (दो ग्राम/किग्रा.बीज) उपचारित कर बुवाई करें। दीमक नियंत्रण हेतु 500 मिली क्लोरोपायरीफास 20 ई.सी. को आवष्यकतानुसार पानी में घोलकर 100 किलो बीजों पर समान रूप से छिड़कर उपचारित करें। बीजोपचार के दो घंटे के अंदर बुवाई करें। अंत में एजोटोबेक्टर जीवाणु कल्चर एवं पी.एस.बी. कल्चर (5 ग्राम प्रति किलोग्राम )से बीज को उपचारित कर बोयें।

Previous Post
Next Post