Tuesday, September 11, 2018

गेहू- पोषण / उर्वरक प्रबंधन


खाद एंव उर्वरकः

अर्धसिंचित गेहॅू लिए नत्रजन, स्फुर एंव पोटाष की मात्रा 90: 60: 40 कि.ग्रा. प्रति हेक्टर की दर से देवे एवं पूर्ण सिंचित गेहॅू के लिए नत्रजन, स्फुर एंव पोटाष की मात्रा 120:60:40कि.ग्रा. प्रति हेक्टर की दर से देवे । जस्ते की कमी वाले क्षेत्रों में बुवाई पूर्व प्रति हेक्टेयर 25 किग्रा. जिंक सल्फेट या 10 किग्रा. चिलेटैड जिंक दें।

जिंक- बुवाई से पूर्व 25 किग्रा. जिंक सल्फेट अंतिम जुताई से पहले मृदा में मिलायें।
गंधक- बुवाई से पूर्व जिप्सम 250 किग्रा प्रति हैक्टेयर की दर से मृदा में मिलायें।

Previous Post
Next Post