Tuesday, September 11, 2018

भैंस- आवास व्यवस्था

आवास व्यवस्था

आलेख एवं संकलन

डा. चन्दन कुमारवैज्ञानिक (पशुपालन उत्पादन एवं प्रबंधन) एवं श्री दया राम चैहान (तकनीकी अधिकारी)

कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ (राविसि कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर)


गाय, भैंस, भेड़ और बकरी के लिए इन आश्रयों की न्यूनतम ऊंचाई 12 फीट होनी चाहिए। छत एस्वेस्टर शीट, पत्थर, टाइल्स, छप्पर या कोई अन्य स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री जो सीधे धूप व गर्मी से पशुओं की सुरक्षा प्रदान कर सके की बनी होनी चाहिए । इन आवासों को 5 फीट ऊंची दीवारों या लोहे/लकड़ी की बाड़ के माध्यम से परिबद्ध कर सकते हैं। वयस्क गाय व भैंसों की खिलाई के लिए नांद की अपेक्षा जमीनी स्तर से 4 फीट की ऊंचाई के साथ 1.5 इंच व्यास की लोहे की पाईप से बनी बाड से करानी चाहिए।

Previous Post
Next Post