Tuesday, September 11, 2018

मुंगफली- पोषण / उर्वरक प्रबंधन


खाद एवं उर्वरक प्रबन्धन-

मुंगफली की अच्छी पैदावार लेने के लिए उर्वरको का प्रयोग मिट्टी की जांच के आधार पर करना चाहिए। खेत की तैयारी के समय गोबर खाद 10-20 टन/हैक्टयर के मान से डालना चाहिए। इसके अलावा उर्वरक के रूप मे सामान्यतया मुंगफली की फसल के लिए नत्रजन, फाॅस्फोरस एवं पोटाश क्रमशः 20:60:40 की दर से प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए 125 किलो डी.ऐ.पी. एवं 65 किलोग्राम म्यूरेट आॅफ पोटाश की आवश्यकता पडती है। चूॅकि मुंगफली तेल वाली फसल है अतः अधिक पैदावार एवं तेल की मात्रा के लिए सल्फर का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए 200 किग्रा प्रति हैक्टयर की दर से जिप्सम का प्रयोग करना चाहिए। मुंगफली मे सभी उर्वरको का प्रयोग बौनी से पूर्व करना चाहिए। यदि यूरिया की जगह अमोनियम सल्फेट तथा फास्फेट के रूप मे सिंगल सुपर फाॅस्फेट का प्रयोग किया जाता है तो गंधक पर्याप्त मात्रा मे मिल जाता है। अथवा 25 किलो ग्राम/हैक्टयर मान से तीन साल के अंतर पर जिंक सल्फेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

Previous Post
Next Post