Tuesday, September 11, 2018

चना- सिंचाई प्रबंधन




सिंचाई :-

 सामान्यतः चने की फसल मे दो सिंचाई लगती है। पहली सिंचाई शाखा निकलते समय 40-45 दिन बाद तथा दूसरी सिंचाई घेटियो मे दाना भरते समय 60-65 दिन बाद करना चाहिए। चने मे फूल बनते सिंचाई करना हानिकारक होता है। साथ ही सिचाई हमेशा हल्की करनी चाहिए क्योकि भारी सिंचाई से फसल मे वायु संचार कम हो जाता है तथा फसल पीली पड जाती है।  ज्यादा सिंचाई करने से फसल की वारस्पतिक बढवार अधिक हो जाती है व पैदावार कम हो जाती है। यदि एक सिंचाई है तो फूल आने से पहले 40-45 दिन मे सिंचाई करे।

Previous Post
Next Post