Tuesday, September 11, 2018

मुंगफली- बुवाई / रोपाई


बुवाई का समय एवं  विधी-

मुंगफली मानसून आधारित खरीफ मौसम की फसल होने के कारण इसकी बोवनी वर्षा पर निर्भर करती है। जून माह के अंतिम सप्ताह से जुलाई माह के प्रथम सप्ताह का समय इसकी बोवनी हेतु उपुयक्त है। बोवनी से पूर्व जमीन मे पर्याप्त नमी होना आवश्यक है।

मूंगफली की बुवाई दुफन, तिफन या सीडड्रिल से लगभग 5 से.मी. गहराई से करनी चाहिए। खरीफ मौसम मे कतार से कतार की दूरी फैलने वाली मूंगफली के लिए 45 ग् 10 सेमी. तथा गुच्छेदार मूंगफली के लिए 30 ग् 10 सेमी. एवं ग्रीष्म काल मे मुंगफली की बौनी करते समय कतार से कतार की दूरी 30 सेमी एवं पौधे से पौधे की दूरी 10 सेमी रखनी चाहिए।


बीज दर-
मूंगफली की गुच्छेदार प्रजातियो का 100 किग्रा एवं फैलने व अद्र्व फैलने वाली प्रजातियो का 80 किग्रा बीज (दाने) प्रति हेक्टयर की दर से प्रयोग करना चाहिए।

Previous Post
Next Post