Tuesday, October 9, 2018

किसान ऑनलाईन सुविधा



  नोटः- किसानों के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकारे कई प्रकार की योजनाये चला रही  है। किसानों को अधुनिक सूचना तकनीकियों का कम ज्ञान होने होने के कारण वे शासन/संस्थाओं की इन योजनाओं का लाभ नही ले पाते हैै। इन समस्याओं को देखते हुये कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा विकसीत केवीके ऐप में आनलाईन सुविधा दी गई है। इसमें किसानो से संबंधित लिंक दी जा रही है जिससे किसान घर बैठे कम्प्युटर, लेपटाप या मोबाईल पर इस सुविधा का लाभ ले सकेगेे। ये सिर्फ किसानों की सुविधा के लिये लिंक दी जा रही है। यदि कोई संषय हो तो आप संबंधित विभागों से सम्पर्क कर सकते है। 




  • किसान भाई भावान्तर भूगतान योजना में अपने पंजीयन की जानकारी देखने के लिये यहां क्लीक करे



  • किसान भाई कृषि यंत्र सिंचाई उपकरण या माइक्रो सिंचाई/उद्यानिकी उपकरण खरीदने / अनुदान प्राप्त करने के लिये आनलाईन आवेदन हेतु   यहां क्लीक करे।

Previous Post
Next Post